The Haunted House: Uncovering Secrets of the Abandoned Mansion by StoryPedia

hunted house

Introduction

Hello Friends, आप सभी का यह StoryPedia में स्वागत है | आज में आपके लिए एक नए Horror Story की कहानी लेके  आया हु | यह कहानी कई कहानी ओ की तरह एक भुतिया घटना ओ पर आधारित है | इस कहानी में शिवम् नामके लड़के के बारे में है जो भुत-प्रेत में विश्वास नहीं करता है लेकिन एक दिन उसके साथ कुछ अलग ही घटना हुई जिससे वो बोहत ही डर गया, तो  आये हम जानते है क्या हुआ था शिवम् के साथ | 

Story Introduction

इस कहानी की शुरुआत होती है, शिवम् नाम के लड़के से शिवम् एक साधारण लड़का है जो अपने फॅमिली के साथ रहता है. शिवम्  के पापा ऑफिस में काम करते है , और मम्मी हाउस वाइफ है. शिवम् School में पड़ता है, शिवम् School में दोस्तों को जूठी Horror Story सुनकर डरता था . 

शिवम् के पापा को ऑफिस में अछे काम करने के लिए प्रमोसन मिली जिसके वजह से शिवम् की फॅमिली को दुशरी शहर जाना पड़ा. फिर शिवम् की फॅमिली घर का सारा सामान लेके दुशरे शहर जाने के लिए तैयार हो गय. शिवम् अपने दुस्तो को Bye बोल के, दुशरे शहर जाने के लिए निकल पड़े. शिवम् की फॅमिली १ दिन बाद दुशरे शहर पहोचे.

दुशरे शहर पहोच के बाद शिवम् के पापा रहने के लिए घर ढून ने लगे. लेकिन कही जगह गुमने के बाद भी घर नहीं मिल रहा था इस लिए उनको कही और जगह जाने, गुमते-गुमते एक ऐसी जगह पोहच गय जहा बोहत कम इंसान रहते है और वहा घर भी बोहत सारे खाली थे. 

इसलिए शिवम् के पापा ने वहा रहने का तय किया. वहा पे सस्ते दम पे घर मिल रहा इसलिए शिवम् के पापा ने ज्यादा शोचे बिना घर किराय पे ले लिया . 

Present Story

शिवम् की फॅमिली नए घर में आने से बोहत खुश थे. नए घर आने के बाद पुरे घर की सफाय की और घर के सामान को अछे से रखा. और आस-पास के पडोसी से बात की और वहा रहने का पक्का कर लिया. 

शिवम् का नए School में Admission ले लिया. और नए दोस्त बना लिए. शिवम् हर दिन की तरह School में जाता और School ख़तम होने के बाद घर वापस आजाता. 

कई दिन गुजर गय.......

एक दिन शिवम् अपने दोस्तों के साथ घर के नजीक के Ground में खेल ने गया, वहा Ground के पास एक पुराना घर था जो कई सालो से खंडेर पड़ा हुआ था. आस-पास के सभी वहा जाने से डर ते थे क्यों की सभी कहते थे की वहा भुत है, उस घर का नाम भी Hunted House रखा था.

Horror story

शिवम् और उसके दोस्त सभी बोल से खेल रहे थे खेल ते खेल बोल उस Hunted House के अन्दर चला गया. सभी बात कर रहे थे की अब क्या करे क्यों की कोई भी अन्दर जाने की हिम्मंत नहीं थी लेकिन शिवम् हमारा कहा भुत पे विश्वास करता है, इसलिए वो Hunted House के अन्दर चला गया और अन्दर जाने के बाद वह बोल खोजने लगा लेकिन उसको बोल नहीं मिल रही थी. शिवम् को वहा ऐसा लग रहा था की उससे साथ कोई है लेकिन उसे कही कोई नहीं दिख रहा था. 

उसके बाद बोल उस टेबल के निचे मिला लेकिन उसको कुछ अजीब सा लगता रहा था, फिर वो वापस खेल ने आ गया और सब अलग हो कर घर वापस जले गए.

घर आने के बाद मम्मी और पापा के साथ खाना खाने के बाद सब सोने जले गय...

शिवम् अपने कमरे में सो रहा था लेकिन उसको नींद ही नही आ रही थी और उस्सको ऐसा लग रहा था की उस के कमरे में कोई है लेकिन उस्सको कोई नहीं दिख रहा था फिर वो सो गया.. 

अगले दीन शिवम् को कुछ अच्छा नहीं लग रहा था उसको ऐसा लग रहा था की उसके ऊपर बोहत भार लग रहा था. उसने अपनी मम्मी को बोला की मुझे बोहत दर्द हो रही है.

कई दिन ऐसे ही चलता रहा,..

शिवम् को इसकी वजह से बोहत बुखार हो गया, शिवम् की मम्मी उसके अस्पताल गय. 

डॉक्टर ने शिवम् को देखा और उस्सको अछि तरह से चेक किया फिर डॉक्टर ने शिवम् की मम्मी को कहा की, " आपके बेटे को कई देनो से गहरा तनाव और भय का सामना करना पड़ा है। उसकी हालत गंभीर है और उसे कुछ समय के लिए आराम की आवश्यकता है।"

शिवम् की मम्मी को समझ में नहीं आया कि अचानक ऐसा क्या हुआ जो शिवम् इस तरह से बीमार हो गया। उन्होंने शिवम् से पूछा, "बेटा, क्या तुमने हाल ही में कुछ अजीब या डरावना अनुभव किया है?"

शिवम् ने हिम्मत जुटाकर अपनी मम्मी को बताया कि उसने Hunted House में जाने के बाद से ही अजीब महसूस होना शुरू हो गया था । उसने अपनी मम्मी को बताया कि वहां उसे ऐसा लगा जैसे कोई उसे देख रहा था और उसके कमरे में भी कुछ अजीब घटनाये हो रही थी । जेसे की कुत्ता उसके कमरे को देख कर भोक रहा था, उसके रूम में रखे फूल मुर्जा गय थे | ये काफी अजीब सा हो रहा था |

शिवम् की मम्मी ने यह सब अपने पति से चर्चा की और उन्होंने निर्णय लिया कि वे उस Hunted House के बारे में और जानकारी जुटाएंगे ।

अगले दिन, शिवम् के पापा ने अपने पड़ोसियों से बात की और पता चला कि वह घर वाकई में एक समय बहुत ही डरावना और खतरनाक माना जाता है । कुछ साल पहले उस घर में एक परिवार रहता था, परिवार के सभी सदस्य अछे थे लेकिन एक दिन परिवार के बड़े लड़के को उसके दोस्त ने मार दिया और उस्सी घर के तहखाने में दफना दिया था | उसके पापा ने पुलिस कंप्लेंट की और सभी धुंडने लगे लेकीन पता नहीं चल रहा था फिर पुलिस ने उसके दोस्त को पकड़ा और उसने बता या की मेने मारा था | लेकिन उस दिन के बाद उस घरमे अजीब सा होने लगा वहा पे जानवर वहा पे मरने लगे और बगीचे में सभी पेड़-पोधे मुर्जा ने लगे फिर परिवार के सभी लोग उस घर को छोड़ के चले गय और तबसे वो घर को सभी Hunted House कहने लगे और सभी लोग वहा पे जाने से डरने लगे | 

शिवम् के पापा ने ये सुन कर बोहत सोच ने लगे की केसे में अपने बेटे को पहले जेसे कर सकता हु फिर उन्हों ने एक स्थानीय पंडितजी को बुलाया और उसे पूरी घटना बताई । पंडितजी ने शिवम्  को देखा और उन्हें पता चल गया क्या हुआ था | पंडितजी ने शिवम् को एक धागा बंधा और उसके थोड़े बाल लेके उस Hunted House की तरफ चले गय उन्होंने वहा पे देखा की यहाँ पे नकारात्मक ऊर्जा  को महसूस किया फिर पंडितजी उसके बाल को लेके उस घरके अंदर चले गय और पूजा करने लगे वहा पे पूजा करने में बोहत मुसीबत हो रही थी क्यों की वहा परिवार के लड़के की आत्मा नहीं चाहती थी की वो शिवम् जाने दे, पंडितजी ने आत्मा से पूछा तुम क्या चाहते हो आत्मा ने कहा की मुझे शिवम् को मार के मेरे साथ ले जाऊंगा | 

पंडितजी ने मनाकिया की एसा में नहीं होने दूंगा और पंडितजी ने कहा की अगर तुम शिवम् को जाने डोंगे तो में तुम्हे इस घर से हमेसा के किये आजाद कर सकता हु | ये सुन आत्मा ने शिवम् को छोड़ ने का बोला और पंडितजी ने सारी विधि पूरी की और वो आत्मा हमेसा के लिए उस घर से आजाद हो गया |

पंडितजी ने शिवम् के घर आके देखा शिवम् धीरे-धीरे होश में आ रहा था और पंडितजी ने कहा की अब इससे कुछ नहीं होगा थोड़ी दिन इसको आराम करने देना |

 थोड़े दिन तक पंडितजी Hunted House में पूजा करते रहे और, पंडितजी ने घोषणा की कि अब उस घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो गई है । कुछ दिनों बाद, शिवम् पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। उसने अपने माता-पिता को धन्यवाद दिया और वादा किया कि वह भविष्य में कभी भी किसी भूतिया जगह पर नहीं जाएगा।

शिवम् ने इस घटना से एक महत्वपूर्ण सबक सीखा – डर और अज्ञानता से छुटकारा पाने के लिए हमेशा सच का सामना करना चाहिए । उसने यह भी सीखा कि कभी-कभी हमें अपने सिद्धांतों पर पुनर्विचार करना पड़ता है और उन पर काम करने के लिए दूसरों की मदद लेनी होती है ।

शिवम् ने अपने नए शहर में दोस्तों के साथ मिलकर एक नया जीवन शुरू किया। उसने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया और हमेशा अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने को प्राथमिकता दी । धीरे-धीरे, वह Hunted House की घटना को पीछे छोड़ते हुए, अपने भविष्य की ओर बढ़ने लगा।

शिवम् और उसका परिवार खुशी-खुशी अपनी नई जिंदगी जीने लगे और कभी भी उस Hunted House के पास नहीं गए । इस घटना ने उन्हें एक-दूसरे के और करीब ला दिया और उन्हें यह एहसास दिलाया कि परिवार और प्यार से बड़ी कोई ताकत नहीं होती।

में आसा करता हु की ऐ Horror Story पसंद आई होगी और इस कहानी जो ज्यादा से ज्यादा लोगो को Share करो अपने दोस्त और सभी को | Thank You 

Post a Comment

0 Comments